प्रकृति से हमने बहुत कुछ लिया है,अब लौटाने का वक्त है _ मुकेश खंडेलवाल
आमला _ श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला में आज शहर में घूमने वाले पशुओं के लिए वाटर टैंक रखने के अभियान की शुरुआत की गई पशुओं को पेयजल उपलब्ध कराने के इस महत्वपूर्ण प्रयास को गौशाला समिति ने अमली जामा पहनाया है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व विधायक राधाकृष्ण गर्ग, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, वरिष्ठ पत्रकार इरशाद हिंदुस्तानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश भाटिया की मौजूदगी में संपन्न हुआ ।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस प्रयास की सराहना की, उन्होंने कहा कि जीवन बिना मानवीयता और इंसानियत के नही चल सकता, इसलिए व्यक्ति को सदाचार के कार्य करते रहना चाहिए, आगे खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा कि इंसान ने अपनी जरूरतों और स्वार्थ के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तो खूब किया है लेकिन प्रकृति को लौटा कर कुछ देने का जतन नही किया, समाज को इस पर विचार करना पड़ेगा । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के पुनीत कार्य के लिये गौशाला समिति के कर्ता धर्ता साधुवाद के पात्र है।वरिष्ठ पत्रकार इरशाद हिंदुस्तानी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि एक दौर में समाज के बीच पुण्य कार्यो को करने की परंपरा थी जो वक्त के साथ पीछे छूटते जा रही है। उसे पुनः कायम करने की जरूरत है उन्होने पेयजल के इस अभियान को सतत चलाने योजनाबद्ध कार्य करने का अनुरोध किया ।
कार्यक्रम को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, पत्रकार राजेश भाटिया ने भी संबोधित किया ।
नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर वॉटर कूलर मशीन लगाने का शुभारंभ राजेन्द्र उपाध्याय ने नगरपालिका पार्क, तहसील कार्यालय सहित अन्य स्थानों में स्वयं के खर्च पर अपनी स्वर्गवासी माताजी तथा भतीजे की स्मृति में फरवरी माह में किया था, इस पुण्यकार्य के बाद 02 मार्च 2022 को राजेन्द्र उपाध्याय ने गर्मी में प्यास से व्याकुल पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया और उनका यह परोपकारी लक्ष्य आमला नगर में 72 स्थानों पर पशुओं के लिए वॉटर टैंक रखवाकर पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम की शुरुवात में स्वागत भाषण राजेन्द्र उपाध्याय ने दिया, कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए गौशाला समिति के मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि आम जन के सहयोग से आमला में इस गौशाला का निर्माण कार्य प्रारम्भ है निराश्रित गौवंश के आश्रय के लिये हम प्रतिबद्ध है, आज पशुओं के पेय जल निराकरण के लिये यह टैंक सदानीरा साबित होगी ।
कार्यक्रम का संचालन नीरज सोनी ने किया और आभार प्रदर्शन देवेंद्र राजपूत ने किया ।
कार्यक्रम में मनोज वाधवा, हेमंत गुगनानी, अनिल पटेल सोनी, पुरूषोत्तम लिखितकर, मनोज कश्यप, सदाराम झरबड़े सहित जाहिद पटेल, सीमा अतुलकर सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।