हुड़दंगकारियों द्वारा रोड पर रैली निकालने की पोस्ट डलते ही कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चांटे के नेतृत्व में की गई चालानी कार्यवाही
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा कल रात की बाईकर्स गैंग की ख़बर को लिया संंज्ञान में, ग्रुप में ख़बर डलने के बाद. एस पी ने तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी को किया आदेशित… जल्द से जल्द बाईकर्स गैंग के ऊपर हो नियमानुसार कारवाई। कल रात में ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम को लगाया काम पर, टीम ने रात से ही पतासाजी करते हुए सभी बाईकर्स को अपने वाहन के साथ बुलाया थाना कोतवाली, थाना कोतवाली में सभी बाईकर्स ने बताया एक मित्र का जन्मदिन था जिसको बो मनाने जा रहें थे, जिस पर थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा सभी बाइकर्स को समझाया कि इस तरह से शहर में गाडियां चलाना गलत है,यातायात नियमों का पालन सभी को करना होगा, थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को बोला सभी पर चालानी करवाई करो,थाना प्रभारी द्वारा सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए बोले अगर हुई दोबारा गलती तो किसी को भी बक्शा नही जायेगा। जो भी दंडात्मक करवाई होगी उसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।