गोटेगांव मे अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल का हुआ भूमि पूजन
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
आज गोटेगांव नगर के हृदय स्थल नए बाजार में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की विशाल प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू भैया के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान गणेश के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया
फावड़े कुदाल से युवा नेता श्री मणिनागेंद्र सिंह जी ने भूमि पूजन किया
पूर्ववर्ती प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रदेश अध्यक्ष तवल सिंह सिलावट जिला अध्यक्ष गौरीशंकर सिलावट, प्रदेश महामंत्री दीनूचिरा, प्रदेश सहमीडिया प्रभार संजू चौहान राजेन्द्र चिरा, उपाध्यक्ष परमसिह मिहोलिया जितेंद्र चांदोरिया, सुरेंद्र पिपरोलिया, अध्यक्ष दौलतसिंह, रेवाराम असैया, राजाराम कस्तवार चौक, संतोष दौहैया, बुधराज सिंह, उमाशंकर छिरा बीआसी, रंजीत पिपरोलिया,
सहित एवं नगर के सभी सदस्य अन्य नागरिक सहित उपस्थित रहे