भोपाली मेला छोटा महादेव में भक्तो ने जमकर आनंद लिया माँ शेरावाली जागरण ग्रुप के कलाकारों ने मचाई धूम
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
बैतुल: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालु शिव भक्तो के लिए विशाल भंडारा का आयोजन श्री हरिओम शिवशक्ति सेवा मंडल समिति आमला द्वारा किया गया । शिव भक्तो ने बाबा भोलेनाथ दर्शन के बाद भडारे से प्रसादी ग्रहण की । समिति द्वारा भक्तो के आनंद के लिए देर रात तक भव्य शिव जागरण भी किया गया जिसमें आमला नगर का प्रसिद्ध माँ शेरावाली जागरण ग्रुप सुमित महतकर की टीम द्वारा झाकियों के साथ जिसमे छिंदवाड़ा भोपाल आमला के कलाकारों ने आकर्षण झांकीयो के साथ दिनाँक 17 फरवरी दिन शुक्रवार रात्रि 9 बजे से भव्य शिव जागरण किया गया । मेले में बड़ी संख्या में लाखों की तादाद में सेवा भगत श्रद्धालु शिव भक्त भोले बाबा के दर्शन के लिए भोपली मेला आए । श्रद्धालु शिव भक्त भोले बाबा के दर्शन कर श्री हरिओम शिवशक्ति सेवा मंडल समिति आमला द्वारा आयोजित भडारे की प्रसादी ग्रहन कर । शिव जागरण का आनद उठया । माँ शेरावाली जागरण ग्रुप के कलाकारो ने मचाई धूम, भोपाली मेला छोटा महादेव में शिव-भक्तो ने जमकर आनंद लिया ।