राज्य शिक्षा केंद्र के डिजिटल प्रशिक्षण मंच पर मिला नितिन को स्थान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शासकीय माध्यमिक शाला अजनेरी में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक नितिन परसाई को राज्य शिक्षा केंद्र के सीएम राइस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत “हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत” बुकलेट का प्रकाशन पीपल संस्था के सहयोग से किया गया, जिसमे राज्य स्तर से शिक्षकों के प्रशिक्षण से सीख ओर इसे बच्चों के बीच कैसे लागू किया जा सके संबंधी विचार मांगे गए थे शिक्षक नितिन परसाई के द्वारा कोर्स “बच्चों और पालकों से प्रभावी बातचीत” विषय पर अपने विचार रखें उनके विचारों को राज्य शिक्षा केंद्र स्तर पर चयनित कर प्रभावी समझते हुए मध्यप्रदेश में कुल 95 शिक्षकों में स्थान दिया गया ।
बुकलेट का उद्देश्य शिक्षकों के द्वारा विभिन्न कोर्स से सीख को अन्य शिक्षक साथियों से साझा करने का एक उचित मंच प्रदान करना है ।
नितिन परसाई द्वारा पीपल संस्था से रितेश राठौर, हितेश स्वामी, डीपीसी सरदार पटेल, डाइड प्राचार्य अर्चना गौर, एपीसी संतोष ठाकुर, बीआरसीसी जगन्नाथ प्रसाद रजक और (स्टाफ बीआरसीसी कार्यालय) प्रभारी बीआरसीसी बनखेड़ी विमल राकेश जी संकुल प्राचार्य कैलाश पुरोहित , बीएससी मैथिली पटेल, जन शिक्षक अभय ठाकुर, शाला प्रभारी प्रज्ञा दुबे और सहयोगी स्टाफ शाला परिवार अजनेरी को आभार ज्ञापित किया है इनके विशेष सहयोग से ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है ।