हर हर महादेव संभू काशी विश्वनाथ गंगे हरे हरे की गूंज से गूंज उठी पवित्र नगरी डमरूघाटी
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
गाडरवारा ,, -हर हर शंभू के नारों की गूज्ं से गूंज उठी डमरू घाटी महाशिव रात्रि पावन उपलक्ष्य में आज सुबह से ही -महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व में प्रदेश के सबसे बड़े शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है प्रदेश के साथ साथ देश भर में डमरू घाटी के नाम से प्रख्यात गाडरवारा के इस शिवधाम में पूरे प्रदेश सहित देश भर से भक्त शिव लिंग के दर्शन के लिए पहुँच रहे है गर्भ गृह अन्दर शिवलिंग की पूजन अर्चन के लिए भक्तों में होड़ लगी हुई है यहाँ की मान्यता है कि जिसे आज के दिन गर्भ गृह में पूजन अर्चन का सौभाग्य प्राप्त होता है भगवान् शिव उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते है एक सप्ताह भर तक यहाँ लगने वाले मेले में आज लगभग एक लाख से अधिक लोगो के पहुंचे की संभावना है अतः प्रशासन की और से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है शिव भक्त टोलियो से साथ पहुँच कर दर्शन लाभ ले रहे है और ओंकार का शंखनाद कर रहे है।