गर्मी के मौषम प्रारम्भ होते ही क्षेत्र में सप्लाई होने लगे अमानक ओर दूषित पानी के पाउच
प्रतिबंधित पानी पाउच का परिवहन करते हुए पकड़ाया पिकअप वाहन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया,
रविवार को मंगलवारा थाना पुलिस अबैध रूप से पानी पाउच की सप्लाई करने बाले पिकअप वाहन को पकड़कर मंगलवारा थाना परिसर लाया गया है खबर लिखे जाने तक पिकअप वाहन थाना परिसर में खड़ा है
पिकअप वाहन उर्वशी एजेंसी बरेली से झिरपा ले जाया जा रहा था, जिनमे 10 पेटी कोल्ड ड्रिंक्स के साथ हानि डियू ब्रांड की 90 पेटी पानी वाटल, नर्मदा ब्रांड की 50 बोरी प्रतिबंधित पानी के पाऊच हैं।
वही देखा जाए तो प्रतिबंधित पालीथिन पाउच के साथ पालीथिन और डिस्पोजल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार द्वारा इसका आदेश का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश नगरीय निकायों व पंचायतों को दिया गया है। उसके बाद भी क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पानी पाउच के साथ प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग किया जा रहा है
पिकअप वाहन में रखा पानी पाउच में वेस्ट बिफोर विथ इन 1 मंथ फ्रॉम द डेट ऑफ पेकिंग लिखा है पर पानी का पाउच कब निर्माण हुआ यह डेट अंकित नही है , गर्मी का मौसम प्रारंभ हो रहा है और इसी दौरान बहुत बड़े पैमाने पर दूषित और अमानत पानी प्रतिबंधित पॉलिथीन में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा है खाद्य एवं औषधि विभाग यह पूरा खेल खुली आंखों से देख रहा है परंतु अभी तक इस विषय में उनकी कोई भी कार्यवाही नहीं देखी गई ,अब देखना होगा कि आगे इन पर कोई कार्यवाही कार्रवाई हो पाती है कि नहीं।