संत शिरोमणि रविदास जी की 646वीं जयंती आयोजन
ग्राम गड़ाघाट में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 646 वीं जयंती( पखवाड़ा) एवं माता रमा बाई अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि धम्म विचार संगोष्ठी से सी एल बौद्धजी,विशेष अतिथि ओमकार प्रसाद शास्त्री , शिवबगश(भगत जी), राकेश चौधरी कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश चौधरी सभी अतिथियों द्वारा महापुरुषों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजन समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया एवं दोनों गायक एवं उनके साथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया, नरसिंहपुर जिले की शान मिशनरी लोक गायक उमेश कविराज एवं उनकी मण्डली (बितली,जिला नरसिंहपुर) और मिशनरी आर्केस्ट्रा गायक चन्दन सिंह तिलंथे (भोपाल)व उनकी मण्डली द्वारा महापुरुषों की विचारधारा पर आधारित गीत संगीत,का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच ग्राम के सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता रही जिसमें ग्राम सरपंच पति चंदन सिंह चौधरी ,जिला पंचायत सदस्या पति हीरालाल राठौरिया एवं सभी अतिथियों द्वारा एवं धम्म विचार संगोष्ठी के साथी पी.डी.चौधरी ,गणेश ठकराल ,धर्मेंद्र आहिरवार ,तरुण बमोरिया ,एड.वीरेंद्र बमोरिया ,ख्यालीराम ,परमलाल ,खापरखेड़ा से खुशीलाल द्वारा वक्तव्य रखा गया।
मुख्य अतिथि सी एल बौद्ध ने अपने वक्तव्य में गुरुवाणी ओर जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा “मन चंगा तो कठौती में गंगा”अर्थात हमें अपने मन को निर्मल करना है किसी भी तरह की बुराई ,भेदभाव , पाखंड में न पड़ते हुए अपनी बुराइयों को दूर करना है। व संत, गुरुओं(तथागत बुद्ध,रैदास, कबीर,फुले,साहू, बाबा साहब,कांसीराम जी के विचारो अपनाकर) महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम के अंत मे आभार कैलाश चौधरी द्वारा दोनों भजन मंडली एवं पधारे हुए सभी अथितियों,माताओं बहनों,आयोजन समिति के सभी सदस्यों,सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन के.के.सर द्वारा किया गया।