बनखेड़ी पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से सट्टा लिखते 3 सटोरियों को किया गिरफ्तार_ फिर भी मुख्य खाईबाज पुलिस की गिरफ्त से दूर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया विधानसभा के अंतर्गत थाना बनखेड़ी में शनिवार रात्रि पुलिस ने बनखेड़ी क्षेत्र में दबिश देकर तीन अलग-अलग जगहों से तीन तीन अलग-अलग लोगों को सट्टा लिखते सट्टा सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है । बनखेड़ी थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के अनुसार तीनो पकड़े गए आरोपी से कुल 1110 रुपए व सट्टा सामग्री जप्त की गई है उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुराना बाजार क्षेत्र से 23 वर्षीय प्रिंस कसेरा को ₹310 के साथ व पुराने थाने के सामने से 32 वर्षीय सुनील साहू को 450 रुपए के साथ व प्रवीण सराठे को पुराना बाजार दुर्गा मंदिर के पास से 350 रुपए के साथ पकड़ा गया है सभी पकड़े गए आरोपी से सट्टा सामग्री भी जप्त की गई है, उक्त पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल आखिर आज तक पुलिस मुख्य खाईबाज को पकड़ क्यू नह पाई ?
सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक देवी सिंह प्रधान आरक्षक मनीराम पटेल व राम मोहन का विशेष योगदान रहा ।