आम आदमी पार्टी ने शुरू किया “ऑपरेशन झंडा”
डिजिटल महा सदस्यता अभियान के साथ ,घर-घर लगाएगी पार्टी का झंडा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया । आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है । राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक द्वारा 4 फरवरी को भोपाल में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही पार्टी ने अपने कार्यक्रमों में तेजी ला दी है।
प्रदेश भर में 8 से 10 फरवरी तक सभी विधानसभाओ में मैराथन स्तर पर हुई बैठक मैं महा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन झंडा ।
इस अभियान में आम आदमी पार्टी बड़ी संख्या में नए लोगो को पार्टी की सदस्यता देगी, साथ ही साथ घर घर झंडा लगाने का अभियान भी चलाएगी ।
बुधवार को अप्सरा रेस्टोरेंट में आयोजित प्रशिक्षण बैठक में दिल्ली की टीम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को डिजिटल सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण दिया साथ में तेजी से संगठन विस्तार करने की भूमिका भी समझाई साथ ही कार्यकर्ताओ को सदस्यता अभियान की किट भी प्रदान की गई ।
इस प्रशिक्षण बैठक में पार्टी के हर्षित शर्मा, मीरा गढ़वाल, निशा शर्मा, महिमा तिवारी, संजय कोरी ,अमन अल्लाह शाह, अजय पाराशर ,पवन पटेल ,पंकज प्रजापति, केवल राम जवार, श्याम बाबा ,हेमंत यादाव,पुष्पेंद्र चौहान, इमरतलाल बानवंशी, समेत बड़ी संख्या विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।