शासकीय सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ज्वाइन डायरेक्टर ने कहा आशा कार्यकर्ता भुगतान की राशि घोटाले मामले में कोई जानकारी नहीं
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवार को भोपाल से एक स्पेशल टीम शासकीय सिविल अस्पताल पिपरिया पहुंची यहाँ निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण अस्पताल परिसर का दौरा किया गया एवं अस्पताल संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर जांच की गई ।
जांच के दौरान ज्वाइन डायरेक्टर नीरा चौधरी ने अस्पताल के मैनेजमेंट की तारीफ की उन्होंने साफ सफाई से लेकर मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की ओर बीएमओ की तारीफ की ।
मीडिया के कैमरे से बचती नजर आई ज्वाइंट डायरेक्टर
भोपाल से विशेष टीम आने की खबर जैसे ही मीडिया को लगी तुरंत अस्पताल परिसर पहुंचे जानकारी मांगनी चाही मगर ज्वाइंट डायरेक्टर कैमरे से बचती नजर आई वही आशा कार्यकर्ता भुगतान की राशि घोटाले को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा की इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दे की कुछ माह पूर्व हुए आशा कार्यकर्ताओ की सम्मान राशि घोटाले में पिपरिया एसडीएम नितिन टाले के द्वारा जांच हेतु टीम गठित की गई थी जिसमें जांच के दौरान लाखो का घोटाला उजागर हुआ था जिसका प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय भेजा गया था इसके बाद भी आगे की कार्रवाई न होकर उच्च अधिकारी द्वारा इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया न देना कही न कही मामले को पूर्णता दबाने का प्रयास सामने आ रहा है ।
आपको बता दे की इस पूरे मामले में मीडिया की अहम भूमिका रही है मगर अधिकारीयों द्वारा इस विषय पर लीपापोती हो रही है जो समझ से परे है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में संलिप्त बीपीएम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के ऊपर कार्यवाही ना होना और शासकीय अस्पताल में उसी पद पर स्वतंत्रता से कार्य करना यह एक गंभीर विषय है ।