सीएम राइस स्कूल एवं कालेज प्रबंधन में ठनी, मामला बाउंड्री बॉल से जुड़ा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
*पिपरिया*_ शहर के दो बड़े शिक्षा संस्थान में आपसी विवाद सामने आया है जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले को की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद भगत सिंह कालेज एवं सीएम राइस आर एन ए स्कूल में जमीनी विवाद सामने आया है यहां कालेज प्रबंधन द्वारा उक्त ग्राउंड में बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा था इसी बात को लेकर स्कूल प्रबंधक ने अनुविभागीय अधिकारी से उक्त भूमि पर निर्माण नहीं किए जाने को लेकर शिकायत की है ।
स्कूल प्राचार्या अल्पना श्रीवास्तव ने बताया गया है की शासन द्वारा उक्त जमीन पर भवन निर्माण की स्वीकृति है मगर कालेज प्रबंधन के द्वारा यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया है इस संबंध में एसडीएम पिपरिया को अवगत कराया गया है । वही मौका स्थल पहुंचे पटवारी मनीष गिरी गोस्वामी ने बताया की पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर फिलहाल कार्य पर रुकवा लगा दिया है दोनो पक्षों से उक्त जमीन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए है जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा यह जमीन किस संस्थान को आवंटित हुई है, कालेज प्राचार्य से संपर्क किया गया कॉलेज में मोजूद नही मिले इसलिए चर्चा नहीं हो पाई है ।