आमला का विकास मेरी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता डॉ योगेश पांडग्रे
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश सरकार एवं अपने द्वारा किए गए कार्यों को पत्रकार वार्ता के माध्यम से लोगों के बीच रखा। विधायक डॉ योगेश पांडग्रे ने कहा कि वैश्विक महामारी कॅरोना के चलते जहां विश्व व्यवस्था चरमरा गई है ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश सरकार के द्वारा कॅरोना महामारी की रोकथाम को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए विकास कार्य को सुचारू रूप से जारी रखा ।
*पूर्ववर्ती सरकारों के समय आमला सारणी के विकास कार्यों पर थी अघोषित रोक*
पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे जन हितैषी विषयों को बार-बार उठाने के बावजूद भी पिछली सरकार के द्वारा आमला विधानसभा में किसी भी प्रकार के विकास कार्य नहीं किए गए और यह भी सुनिश्चित किया गया कि अन्य विधानसभा में होने वाले कार्यों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ भी आमला सारणी विधानसभा को ना मिले जो कि पूर्वाग्रह से ग्रसित सुनियोजित योजना प्रतीत होता है।
*भविष्य की योजनाओं के साथ गिनाई अपनी उपलब्धिया*
डॉ योगेश पांडग्रे ने कहा कि इस बजट में आमला विधानसभा क्षेत्र में 15 किलोमीटर की 04 सड़कें स्वीकृत कराई गईं। 12.5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई जा चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भी 50 किलोमीटर से अधिक लंबाई की सड़कों का निर्माण इस वर्ष किया जा रहा है। हर घर मे पेयजल पहुंचे के लिए जल-जीवन मिशन योजना के तहत 51 ग्रामीण जलप्रदाय योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिनकी लागत 21.97 करोड़ रूपये है। शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पूर्ण आवासीय एकलव्य आवासीय विद्यालय स्वीकृत कराया गया।आमला शहर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यों जिनमें हाट बाजार विकास संबंधी कार्य, श्मशान घाट में विकास कार्य ,श्मशान घाट पहुंच मार्ग सम्बधी कार्यों के लिए डेढ़ करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। बढ़ाई चाल एव बल्ला चाल को जोड़ने वाली पुलिया एवं विभिन्न मार्गों के लिए 76 लाख रुपये के निर्माण कार्य योजना भेजी गई है जो बहुत जल्द स्वीकृति होने वाली है वही अंडरब्रिज का कार्य निर्माणधीन है वही सुलभ एव सस्ता न्याय सुनिश्चित करने के लिए आमला से मुलताई ट्रांसफर की गई कोर्ट ( एडीजे कोर्ट )को आमला वापस लाया गया।
मेरे विधानसभा के दो मुख्य नगर एव बोरदेही समेत पूरे क्षेत्र को जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा सारनी से लादी होते हुए रतेड़ाकला तक मार्ग को एमडीआर घोषित किया जा चुका है तथा वर्ष 2021.22 के बजट में सड़क निर्माण हेतु राशि भी जारी की जा चुकी है।पिछले एक वर्ष के दौरान करोड़ रुपये के स्कूलों आंगनवाड़ी भवनो का निर्माण भी किया जा चुका है जो कि अभूतपूर्व है एव बोडखी से हवाई पट्टी तक कि सड़क का निर्माण जारी है आमला शहर में खेलकूद गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु स्टेडियम निर्माण के लिये भूमि देखी जा रही है स्टेडियम के निर्माण तक मध्य रेल्वे के खेल मैदान में रेल्वे से अनुमति लेकर नगर पालिका द्वारा सुविधाओं का विकास किया जयेगा ।, शहर में सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन हेतु सामुदायिक भवन की आवश्यकता को देखते हुए आमला में मंगल भवन निर्माण किया जाएगा मटन मार्केट से मेन रोड होते हुए तहसील कार्यायल तक सड़क मरम्मत हेतु नगरपालिका से प्राक्कलन तैयार कराकर राज्य सरकार के फण्ड से कार्य शीघ्र कराया जाएगा। हमारे क्षेत्र के आर्थिक रूप से अक्षम लोगो के बेहतर इलाज के लिए कुल 150 गरीबों को गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु शासन से सहायता राशि स्वीकृत करने के लिए व्यक्तिगत प्रयास किये गए है।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गढेकर उपस्थित रहे।