” सीपीई कर्मचारी संघ ने नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा को सौंपा ज्ञापन
- विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
इटारसी – नगर के पृतिष्ठित रक्षा संस्थान सीपीई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नर्मदापुरम के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा को ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय ग्रुप ऑफ संस्थान इटारसी के आवासी क्षेत्र में रह रहे नागरिकों को मूलभूत संवैधानिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है जीएमसी रीडर मौसम तिवारी ने सर्वप्रथम विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा से प्रतिनिधिमंडल मे शामिल सदस्यों का परिचय कराया । संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्यारसे ने प्रतिनिधि मंडल की ओर से विधायक सीताशरण शर्मा का तथा नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया संघ के सचिव पराग दीक्षित ने कर्मचारी संघ की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जिसकी विधायक शर्मा ने प्रशंसा की तथा संघ ने मांग रखी कि सीपीई क्षेत्र की सीमा देहरी, जुझारपुर क्षेत्र से लगी हुई है लेकिन सीपीई आवासीय क्षेत्र किसी भी ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता जिससे यहां निवास कर रहे
नागरिकों को मताधिकार का अधिकार प्राप्त नहीं है तथा राजस्व प्रशासनिक कार्यों प्रमाण पत्र आदि के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इन्हीं कठिनाइयों को हल करने के लिए ग्राम पंचायत देहरी में सीपीई आवासीय क्षेत्र जोड़ने की मांग की है उपरोक्त मांग को जायज बताते हुए डॉ सीताशरण शर्मा ने शीघ्र ही कलेक्टर नर्मदापुरम के माध्यम से समस्या के निराकरण कराने का आश्वासन संघ को दिया है।
जीएमसी रीडर मौसम तिवारी ने मांग रखी कि सीपीई क्षेत्र के मुख्य द्वार से केंद्रीय विद्यालय , पृ्ँफ पब्लिक स्कूल सीपीई आवासीय परिसर में निवास कर रहे कर्मचारियों एवं तकनीकी क्षेत्र ताकू आने जाने वाले वाहनों का आवागमन होता है जिससे कार्यालीयन एवं स्कूल समय में यातायात का दबाव रहता है हाईवे पर भी तीव्र गति से वाहनों की आवाजाही के कारण सदैव दुर्घटना की आकांश बनी रहती है छात्र छात्राओं के साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग रखी है जिसे भी विधायक शर्मा ने मंजूर करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से दोनों और स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया है कार्य समिति सदस्य मुरलीधर मेहरा एवं राकेश चौरे ने संघ की ओर से विधायक शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को वार्षिक कैलेंडर भेंट किया जिसकी उक्त दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने आकर्षक छपाई एवं कलात्मक प्रिंटिंग प्रिंटिंग के लिए संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्यारसे ,सौरभ रैकवार, पदम वर्मा ,वैभव राय, राजेंद्र गोस्वामी ,जावेद खान, भगवान ताइडे, कौशलेंद्र सोनी, निखिल तोमर दीपक यादव ,राजेंद्र ठाकुर सहित रक्षा संस्थान के कर्मचारी विशेष रूप से शामिल रहे ।