
2 माह से नही मिली पेंशन, हजारों पेंशनर्स परेशान
पिपरिया
जनपद पंचायत नगर पालिका परिषद में दो माह से विभिन्न स्वीकृत पेंशनर्स का भुगतान आवंटन नहीं आने से जरूरतमंद अशक्त बुजुर्ग परित्यक्ता परिवार पेंशन के लिए भटक रहा है। जनपद पंचायत क्षेत्र में करीब 9000 पेंशनर दर्ज है इनमें शासन की स्वीकृत विभिन्न पेंशन के हितग्राही शामिल है। वही नगर पालिका परिषद मैं करीब 3000 पेंशनर पेंशन के लिए मोहताज है। मालूम हो कि सरकार ने जरूरतमंदों के लिए विभिन्न पेंशन योजनाएं संचालित कर रखी है हितग्राही के लिए पेंशन मासिक जरूरी खर्च के लिए आवश्यक होता है। यही स्थिति बनखेड़ी और पचमढ़ी में भी है यहां भी आवंटन नहीं आने से अनेक परिवार परेशान चल रहे हैं। पेंशनर्स का कहना है गरीब जरूरतमंद वर्ग के लिए सरकार ने सहायता राशि मुहैया कराई है इसे प्राथमिकता से हर माह भुगतान की प्रक्रिया को दुरुस्त रखना चाहिए। ताकि इनका संबल बना रहे। जनपद पंचायत तहसील प्रभारी शैलेश सिंह राजपूत ने बताया नवंबर दिसंबर 20 20 की पेंशन आवंटन प्रक्रिया में है।