21 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी हुई मौत, पिपरिया क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे है सोसाइट के मामले
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलका होटल के पीछे नेहरू वार्ड में एक 21 वर्षीय युवती द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है फिलहाल पुलिस मौका स्थल पर मौजूद है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलका होटल के पीछे एक 21 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाने की सूचना थाने में प्राप्त हुई थी जिसे संज्ञान लेकर तुरंत थाना स्टाफ घटनास्थल पहुंचा है घटना के संबंध में जानकारी ली गई है, फिलहाल लड़की की मौत फांसी लगाने से हुई है मामले में पंचनामा तैयार कर शव को शासकीय अस्पताल पिपरिया पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया है मामले में परिजनों एवं आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है, मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दिए मामले में जो भी तथ्य सामने आएगा कार्यवाही की जाएगी ।