
बनखेड़ी में कोरोना विस्फोट, 2 दिन में 8 पॉजिटिव
बिग ब्रेकिंग
पिपरिया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन हटते ही विपरीत परिणाम सामने आने लगे हैं। बनखेड़ी में पिछले 2 दिन में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित होने से हड़कंप मच गया। तहसीलदार राजीव कहार ने बताया मंगलवार को शहर ग्राम में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वही 3 मरीज सोमवार को कोरोना पॉजिटिव निकले थे। यह 3 मरीज अन्य स्थानों पर काम करते हैं। एहतियात के तौर पर पॉजिटिव मरीजों के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री की पड़ताल कर होम क्वारंटाइन के लिए कार्यवाही की जाएगी। बनखेड़ी बीएमओ जेएस परिहार ने बताया मंगलवार को निकले 5 पॉजिटिव में एक ग्रामीण अंचल की आशा कार्यकर्ता भी शामिल है। पॉजिटिव मरीज के परिवारों की कोरोना जांच कराई गई है।वही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पिपरिया बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने बताया पिपरिया में फिलहाल कोई कोरोना पॉजिटिव नही निकला है एक्टिव मरीज 5 है।