
सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बाटे फेस मास्क
कोरोना कोविड -19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी को फेस मास्क लगाना अत्यंत आवश्यक है, (आमला ब्लॉक) ग्राम खापा खतेडा जोड़ के पास रह रहे मज़दूर परिवारों को आराधना मालवी द्वारा साफ सफाई रखने, कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने कार्य करने की समझाइश दी गई, बच्चो को संस्था द्वारा तैयार फेस मास्क और बिस्किट पैकेट का वितरण किया।
चर्चा के दौरान मजदूर परिवारों ने बताया कि लाक डाउन के कारण काम बंद है ऐसे में मजदूरी नहीं मिलने से गुजारा होना मुश्किल है , उनको संस्था द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया।