सामाजिक आंदोलनकारी मीरा ने किया पिपरिया मंडी का दौरा ।
पिपारिया । नेशनल अलायन्स पीपल मूवमेंट , नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता , आंदोलनकारी मीरा का एक दिवसीय पिपरिया दौरा रहा । इस दौरान वह पिपरिया कृषि मंडी में मजदूर संघ के नेताओं ,हम्मलाओ से मुलाकात की उनकी स्थानीय समस्याओं को जाना ।
मीरा ने बताया कि मेधा पाटकर के साथ कई सालों से काम कर रही है और उनका संगठन देश भर के असंगठित मजदूर, किसान संगठनो को मंच प्रदान करता है उनकी आवाज उठाता है । अपने पिपरिया दौरे पर उन्हें स्थानीय मजदूरों हम्मालों के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ,स्थानीय आर्थिक ढांचे में मजदूर का अहम योगदान होता है।
कृषि क्षेत्र में निजी करण का काफी नुकसान है। किसान के उपज मंडी में ना आने से हम्माल की आमदनी पर गहरा असर पड़ा । जिसका प्रभाव स्थानीय बाजार पर भी पड़ रहा है ।
इस दौरान वह मजदूर नेताओ श्री गोपाल गांगुड़ा, गोपाल राठी, बाबा मायाराम, महेश मौर्य, हेमराज अहिरवार, प्रदीप राय आदि मजदूर नेताओ से मुलाकात की ।