तहसीलदार राजेश बौरासी को राजस्व कर्मचारियों ने दी सम्मान पूर्वक विदाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ अपने उत्कृष्ट कार्यों से पिपरिया शहर को नई दिशा देकर सभी के दिलो पर राज करने वाले तहसीलदार राजेश बौरासी की पिपरिया आगमन की खबर जैसे ही नगरवासियों एवं राजस्व कर्मचारियों की लगी तो वह तुरंत अपना कीमती समय निकाल तहसील कार्यालय क्षेत्र पहुंच उनसे मिलने पहुंच गए और नम आंखों से विदाई दी ।
आपको बता दे की विगत तीन वर्षो से तहसीलदार राजेश बोरासी पिपरिया तहसील कार्यालय में पदस्थ थे उनके कार्यकाल में उन्होंने भयानक कोरोना काल में लगातार जनता की सेवा की ऐसी दौरान वह संक्रमित भी हुए मगर बीमार होने के बाबजूद भी सेवा कम नहीं हुई ओर अपने ऑफिस को ही आइसोलेशन रूम बना सेवा देते रहे, इनके उत्कृष्ठ कार्यों में सबसे बड़ी बात यह होती थी जब भी शहर में कोई बड़ा आंदोलन या आपातकालीन स्थिति बनी तो पहुंचकर स्तिथि को काबू में किया, कभी न गुस्सा करने वाले तहसीलदार ऑफिस के सामने इनके रहते भीड़ सभी ने देखी होगी ।
आज प्रभारी तहसीलदार श्रीमति पूनम साहू, सहित पटवारी संघ कोटवार संघ एवं राजस्व कर्मचारीयों ने उनके पुराने गृह स्थान पहुंच उन्हे शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर भाव विभोर होकर विदाई दी जिसमे शहर के आम नागरिक भी मौजूद रहे ।