मंगलवार थाना एवं हिंदू उत्सव समिति द्वारा नगर रक्षा समिति और एनसीसी कैडेट्स का हुआ सम्मान

मंगलवार थाना एवं हिंदू उत्सव समिति द्वारा नगर रक्षा समिति और एनसीसी कैडेट्स का हुआ सम्मा समारोह कल दिनांक 13 जनवरी को मंगलवार थाना पिपरिया और हिंदू उत्सव समिति द्वारा नगर रक्षा समिति एवं एनसीसी कैडेट्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समस्त नगर रक्षा समिति एवं एनसीसी कैडेट्स की बालिकाएं मौजूद रही यह सामान समारोह उनके लगातार प्रतिवर्ष नवरात्रि उत्सव एवं विजयदशमी पर पुलिस बल के साथ सहयोगी के तौर पर काम करने एवं सफल आयोजन करवाने के लिए दिया गया, आचार संहिता के चलते इस बार अतिरिक्त पुलिस बल न मिलने पर नगर रक्षा समिति ने पुलिस के साथ मिलकर संपूर्ण नवरात्रि एवं विजयादशमी और चुनावी समय में सहयोग दिया इस सामान समझ में इंदौर डिप्टी कलेक्टर अजय शुक्ला जी एसडीओपी मैडम कल्याणी बरकड़े टी गिरीश त्रिपाठी मंगलवार थाना पदस्थ एएसआई गणेश राय कांस्टेबल प्रकाश खेमरिया मनोहर दायमा एवं अफसर खान विजय सर एवं हिंदू उत्सव समिति उपस्थित रही… एसडीओपी कल्याणी बरकड़े ने बताया कि नवरात्रि पर सफल आयोजन करवाना हमारे लिए एक चुनौती था परंतु नगर रक्षा समिति का साथ एवं एनसीसी कैडेट का साथ मिलने पर यह आयोजन सफल रहा तो वही मंगलवार थाना पदस्थ गिरीश त्रिपाठी ने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे राम के पास लड़ने के लिए सेवा नहीं थी तो उन्होंने वानर और भालू का सहारा लिया इस प्रकार जब मंगलवार थाना पुलिस के पास अतिरिक्त बल न होने पर उन्होंने नगर रक्षा समिति और एनसीटी कैडेट्स का सहारा लिया उन्होंने इन्हें बंदर और भालू के तौर पर उदाहरण देते हुए अपना विशेष सहयोगी बताया….

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129