माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही 3 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा एवं इनोवा क्रिस्टा वाहन जप्त
*✍🏻नरसिंहपुर राजकुमार दुबे✍🏻*
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही लगातार ताबडतोड कार्यवाही।
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही :-
थाना गोटेगांव अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास रोड, गोटेगांव के किनारे एक इनोवा क्रिस्टा वाहन जिसका नम्बर एमपी 20 बीए 8147 है संदिग्ध अवस्था में खडी है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर घेराबंदी की गयी घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखकर वाहन चालक फरार हो गया पुलिस टीम द्वारा वाहन की चैकिंग करने पाया गया कि उसकी सीट पर एक पैकेट रखा हुआ है जिसकी बारीकी से तस्दीक करने पर पैकेट में 3 किलोग्राम गांजा पाया गया। थाना गोटेगंव में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 303/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी की तलाश की जा रही है।