
बांग्लादेश हिंसा को लेकर सकल हिन्दू समाज का आह्वान, मंगलवार को पिपरिया रखने का किया आह्वान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बांग्लादेश में चल रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की जगह जगह निंदा की जा रही है इसी कड़ी में पिपरिया में भी बंद का ऐलान किया गया है ।
इस आंदोलन में आगे आते हुए पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं वरिष्ठ नेता चाणक्य बक्शी ने भी सभी नगरवासियों से मंगलवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान किया है ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किए जा रहे अत्याचार का हम विरोध करते है शहर का जनप्रतिनिधि होने के कारण सकल हिन्दू समाज से अपील की जा रही है कि इस अत्याचार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होकर सरकार को इस विषय में अवगत कराया जाएगा जिससे उचित कदम सरकार बांग्लादेश के खिलाफ उठा सके ।
इस दौरान स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र हरदेनिया, चाणक्य बक्शी, नवनीत नागपाल, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, गोपाली दुदानी, पुरुषोत्तम रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, मनोज पाल, ग्रामीण अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, मदन नागभाटी आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।