
जिला पुलिस का जागरूकता अभियान, विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में कार्रवाई जारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कड़े आदेश के बाद जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान से लेकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई जारी है ।
इसी कड़ी में थाना इटारसी पुलिस द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस इटारसी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा, एसडीएम इटारसी, थाना प्रभारी इटारसी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्र के साथ मनाने की समझाइश दी गई, इसी के साथ 8 सीएम हेल्पलाईन में निराकरण की कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 13.06.2024 को अनुभाग इटारसी के अन्तर्गत थाना इटारसी पुलिस द्वारा गुम इंसान क्र. 57/24 की गुमशुदा महिला पति शुभम उइके उम्र 23 साल निवासी झुग्गी झोपड़ी कालोनी पुरानी इटारसी को दस्तयाब किया एवं अवैध शराब विक्रय करने वाले कमलेश बोनगिरि के कब्जे से 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी कच्ची शराब जप्त कर अप. क्र. 420/24 धारा 34 (1) आवकारी एक्ट का अपराध कायम किया गया है ।
अनुभाग नर्मदापुरम के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध शराब रेड कार्यवाही के अंतर्गत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमे आरोपियों के कब्जे से 10.80 लीटर शराब कीमती 4100/- रु. को जप्त किया गया ।
अनुभाग पिपरिया के अंतर्गत थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की एक टीम गठित कर गौवंश के वध हेतु तस्करी पर अंकुश लगाने चेकिंग लगा कर रात्री में करीब 1 बजे से 3 बजे के मध्य कल्लूखापा बायपास पर पुलिस बल के साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर ट्रक व पिकअप की चेकिंग की गई जिसमें करीब 80-85 ट्रक, पिकअप आदि मालवाहक वाहनों को चेक किया गया ।
अनुभाग सोहागपुर के अंतर्गत थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा आगामी ईद एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए शोभापुर में शांति समिति की बैठक हुई, इस बैठक में गणमान्य नागरिक, पत्रकार, हिंदू एवं मुस्लिम समाज के धर्मगुरु उपस्थित रहे, बैठक में गणमान्य नागरिकों एवं धर्म गुरुओं द्वारा त्योहार के संबंध में सुझाव दिए गए व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने हेतु चर्चा की गई ।
जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 56 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 34900/- का जुर्माना वसुला गया, जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 6 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।