सतपुडा ट्रॉफ़ी राज्यस्तरीय T20 लेदर वाल क्रिकेट स्पर्धा में जीते पिपरिया, सिवनी मालवा
पिपरिया। एकता स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में रविवार को राज्यस्तरीय लेदर बॉल T20 क्रिकेट स्पर्धा के मैच शासकीय आरएनए स्कूल खेल मैदान पर खेले गए। पहला मैच पिपरिया और इटारसी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इटारसी ने 20 ओवर में 115 रन बनाए। मैच में कुल 10 सिक्स लगे। इसमें कमल ने 3 सिक्स और 6 चौके के साथ सर्वाधिक 49 रन बनाए। जबावी पारी खेलने उतरी पिपरिया की टीम ने भी मैदान के हर स्थान पर 5 सिक्स मारकर 16 ओवर में मैच जीत लिया। पिपरिया के मोहित ने 34 रन (3 छक्के 3 चौके) बनाए। दूसरे मैच नर्मदापुरम और सिवनी मालवा के बीच खेला गया। सिवनीमालवा ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए। सिवनी के जैकी में शानदार 6 छक्के शामिल रहे।
नर्मदापुरम लास्ट ओवर में 2 रन से मैच हार गई। सिवनी मालवा के गेंदबाज यशवीर ने 4 शानदार विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। सिवनी मालवा की टीम स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम मैच जीतने के बाद बनी। कमेंट्री लोकेश मालवीय संचालन राजेश दुबे ने किया। राजेंद्र विश्वकर्मा,प्रीतम पुर्विया, प्रदीप दुबे सहित क्लब सदस्यों ने मैच संपन्न कराने में सहयोग किया।
यह रहे मुख्य अतिथि
शुभारंभ पर पहले मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शकील नियाजी, क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस, सचिव अरविंद शर्मा रहे। दूसरे मैच के अतिथि हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, वरिष्ठ व्यवसाई राकेश राठी रहे।
कल होने वाले मैच
सुबह 9 से पिपरिया और इटारसी के बीच और दूसरा मैच 12 बजे से हरदा और परासिया के बीच खेला जाएगा।