
लायंस क्लब ने बाल्मीकि समाज के सफाईकर्मियों को मिष्ठान वितरण कर मनाया दीपावली मिलन समारोह शहर के ऊर्जावान अनुविभागीय अधिकारी भी रहे मौजूद
sandeepmehra2050@gmail.:
दिल मे जज्बा और जुनून हो तो इंसान को किसी भी नेक काम मे परमानंद की अनुभूति होती है । और वो काम जिसे करने क्या सोचने का विचार भी मन मे न आता हो सचमुच अविष्मरणीय हो जाता है।
दीपावली के पावन पर्व पर लायंस क्लब द्वारा बाल्मीकि समाज के बीच अम्बेडकर वार्ड में शहर के सफाई कर्मियों के साथ रविवार को खुशियों के क्षणों को यादगार बना दिया सभी को मिठाई वितरित कर खुशी के अनमोल क्षण व्यतीत किए और यह आनंद कई गुना बढ़ गया
पिपरिया के ही नहीं हम सब के चहेते अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ऐसे अधिकारी जो शर्म की भावना को परे रख वास्तव में अपनी निष्ठा और कर्तव्य परायणता को चरितार्थ करते हैं और गरीबों में अपनी खुशियां ढूंढते हैं। आप सदा इन्हें समाजिक कार्यो में अग्रिम पाएंगे। अध्यक्ष अविनाश संजीव मालवीय जॉन चेयर पर्सन शरद द्विवेदी डॉक्टर कमल पालीवाल अशोक तोषनीवाल ओपी राय उदय राजपूत नरेश शाह नरेश वर्मा बलराम दहिया सफाई मजदूर नगरपालिका के जिलाध्यक्ष रवि संरक्षक हरिओम चौहान नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार शकील नियाजी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बनाया और लगभग 300 मिठाई के पैकेट वितरित किए