● कल का संभावनाशील युवा ,आज का परिपक्व समाज सेवक ■ युवा तरुणाई के प्रतीक मणि नागेन्द्र सिंह ” मोनू ” पटेल के जन्मदिवस पर विशेष—–
राजकुमार दुबे नरसिंहपुर
=========
म प्र के नरसिंहपुर जिले के कस्बाई नगर गोटेगांव ( श्रीधाम ) मे जन्मे मोनू पटेल के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि युवा तरुणाई के प्रतीक के रूप मे उनकी ख्याति प्रदेश की सीमाएँ लाँघ गई है । कोरोना काल के दौर ने मोनू को एक सम्भावना शील युवा से परिपक्व समाजसेवी के रूप में परिवर्तित कर दिया है ।
प्रति सप्ताह भिन्न भिन्न कारणों से परेशान सैकड़ो लोग उनकी जन सुनवाई में इस आशा से पुहँचते है कि ” उन्हे यहां जरूर न्याय मिलेगा ” ओर लोगो की वर्षो पुरानी समस्याओं को यहा हल होते देखा भी गया है ।
म प्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं नरसिंह पुर विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेन्द्र सिंह ” मोनू ” पटेल की न्यायप्रियता के किस्से नगर की हर गली कूंचे में सुनने मिल जायेंगे । जन सुनवाई में लाभान्वित हुई एक बुजुर्ग महिला की टिप्पणी गौरतलब है – मोनू तो नारियल है ,ऊपर से सख्त किन्तु भीतर से कोमल,गरीबो का मसीहा ।
एक अन्य अधेड़ उम्र के व्यक्ति का अनुभव था कि- जब हर जगह से निराश हो गया,यहा तक कि शासन-प्रशासन से जुडे नुमांइंदो ने भी हाथ खडे कर दिये तो मरने का जी किया ! फिर किसी ने मोनू भैया की जन सुनवाई की जानकारी दी ,आप यकीन न्ही करेंगे पहले ही दिन समस्या का न केवल समाधान हो गया बल्कि दुबारा समस्या पैदा न हो इसका भी स्थायी इलाज करा दिया गया ।
केंद्र सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू हर वर्ष प्रभावी रक्तदान शिविर लगवाते है जिसमें सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओ को प्रोत्साहित करते है,शिविर में सैकड़ो युनिट रक्त एकत्रित होता है जो कालान्तर में कई जान बचाने में काम आता है ।
मोनू अपने क्षेत्र के प्रतिभावान एवं मेघावी छात्र-छात्राओ को उनकी रुचि के अनरूप पढने,खेलने,अथवा कोचिंग-ट्रेनिंग आदि में हर सम्भव सहयोग करते है ।
गरीबो,जरूरत मंदो व बेसहारा व असहाय लोगो के लिये उनके घर-आफिस ही नही दिल के दरवाजे भी सदैव खुले रहते है,मोनू मित्र मंडली ऐसे लोगो की मदद के लिये 24 घंटो तत्पर रहती है ।
अपने दादा एवं जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी, कृषक श्रद्धेय मुलाम सिंह पटेल ( भैया जी ) की प्रेरणा एवं सतत मार्गदर्शन मे मोनू को गोटेगांव नगर की धरोहर एवं नगर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले खेल आयोजन ” सहयोग क्रीड़ा मंडल टूर्नामेंट ” मे अपनी निरंतर क्रियाशील सहभागिता से आयोजन समिति का अपरिहार्य अंग बना लिया है ।
मणिनागेन्द्र सिंह पटेल पर धर्म एवं अध्यात्म का भी गहरा प्रभाव है । बाबा महाकाल के भक्त ओर मां नर्मदा के कृपा पात्र मोनू पर गोटेगांव नगर देवता देव ठाकुर बाबा महाराज एवं बड़ी खेरमाई माता का विशेष आशीर्वाद है । पूज्य श्री बाबा श्री से वात्सल्यमयी आशीष मिलना मोनू के लिये किसी वरदान से कम नही। मणि नागेन्द्र सिंह नाम उन्ही की देन है । भैया जी की प्रेरणा से जगद्गुरु शंकराचार्य जी एवं उनके शिष्य प्रतिनिधियों का भी सानिध्य मोनू को यदा-कदा प्राप्त होता रहता है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरह मोनू को साफ-सुथरा परिवेश,पहनावा,खान-पान पसंद है । वह युवा आइकान माना जाता है । उसकी लोकप्रियता को इससे भी समझा जा सकता है कि इस वर्ष स्थानीय नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता अभियान हेतू मोनू पटेल को अपना ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया है । वैसे भी मोनू अपने आप में ही एक ब्रांड है, वह चाहता है क्षेत्र मे ऐसा वातावरण निर्मित हो कि लोगो को बुनियादी सुविधाओं के लिये भटकना न पड़े । उसकी सदैव इच्छा रही है कि अपने दादा,ताऊ ओर पिता की तरह वह भी लोगो की सेवा में कुछ काम आ सके ।
कोरोना काल के दौरान मोनू एवं उस पर जान छिड़कने वाली मित्र मंडली ने क्षेत्र वासियो की जो सेवा की वह लोग कभी भुला न पायेंगे । सैकड़ो परिवारो को राशन,दवाई एवं जरुरत की चीजे वह भी एक दो दिन नही पूरे लाक डाउन के दौरान निरंतर निशुल्क वितरित की गई। जब आक्सीजन की कमी आई तो अपने सम्पर्को के दम पर आक्सीजन की पूर्ति करवाई । जिन कोरोना पाजिटिव को उनके परिजन छूने तैयार नही थे उन्हे मोनू एवं उनकी टीम के लोगो ने आवश्यक सावधानी बरतकर हास्पिटल पुहचाकर उनकी जान बचाई । घरो में कोरन्टाइन/आइसोलेट मरीजो एवं उनके परिजनो को भोजन-पानी,सब्जी,राशन ,दवा इत्यादी पुहचाने की उन कठिन क्षणो में चुनौतीपूर्ण व्यवस्था का जिम्मा मोनू पटेल ने उठाया था ,परिणाम स्वरूप स्वयं अपने परिजनो सहित पाजिटिव हो गये, फिर भी हास्पिटल मे रहते हुये भी सेवा अभियान को शिथिल नही होने दिया ओर अस्पताल से ही मानिटरिंग जारी रही। कोरोना काल मे निरंतर सेवा का तत्कालीन अभियान क्षेत्र वासियो को हमेशा याद रहेगा ।
लाभान्वित लोगो की दुआए व दिल की गहराइयों से निकले आशीष का ही प्रतिफल है कि मोनू की दिन दूनी रात चौगनी गति से सामाजिक,अध्यात्मिक एवं व्यवसायिक तरक्की हुई है ,वह जितना दूसरो के लिये करता है उससे कई गुना ज्यादा उसे प्रतिसाद मिलता है।
आज मणि नागेन्द्र सिंह ” मोनू ” पटेल के जन्मदिन के मौके पर गोटेगांव नगर मे उत्सव का माहौल है । मध्यप्रदेश के कई शहरो विशेष तौर पर इंदौर,भोपाल,जबलपुर,कटनी,सागर,दमोह,विदिशा,होशंगाबाद,छिंदवाड़ा ,बालाघाट,नरसिंहपुर,गाडरवारा मे युवा तरुणाई के प्रतीक मोनू पटेल के जन्म दिन मनाये जाने की खबर है ।
मोनू के मित्रो,शुभचिंतको एवं विशेष तौर पर क्षेत्र के गरीबो,शोषितो,वंचितो ने यथा योग्य उन्हे जन्मदिन पर बधाई,शुभकामनाएं व आशीष प्रेषित किया है ।
■ कुछ उल्लेखनीय कार्य —
======
● श्री देव ठाकुर बाबा मन्दिर का जीर्णोद्दार मे अहम भूमिका
गोटेगांव नगर के लोगो को स्मरण होगा कि नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा जी का मन्दिर बेहद जीर्ण-शीर्ण हो गया था,कुछ भाग में अतिक्रमण भी कर लिया गया था मुख्य मार्ग तरफ के हिस्से में वर्षो पुरानी दुकाने थी ,कुल मिलाकर जीर्णोद्धार मुश्किल लगता था पर बाबा की कृपा एवं आशीर्वाद से आज श्री देव ठाकुर बाबा मन्दिर का बाह्य रूप देखते ही बनता है,आन्तरिक स्थल की अनूभूती भी आनन्द एवं श्रद्धा से परिपूर्ण है । मन्दिर के काया कल्प में मन्दिर के रख रखाव के लिये बने ट्रस्ट जिसके प्रमुख मणि नागेन्द्र सिंह मोनू पटेल के दादा श्री मुलाम सिंह पटेल है की तो प्रमुख भूमिका है ही, मोनू पटेल का भी अहम योगदान है । यहा होने वाले वार्षिक भंडारे में हजारो लोग परसादी गृहण करते है । भंडारे की व्यवस्था मोनू मित्र मंडली करती है ।
● स्टेडियम ग्राउंड निर्माण एवं निरंतर विकास
नेताजी सुभाष चंद्र जी बोस के नाम से निर्मित गोटेगांव में स्टेडियम निर्माण एवं विकास मे मोनू पटेल की भूमिका रही ।
अपने ताऊ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं पिता प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल की तरह ही मोनू ने नगर को स्टेडियम की सौगात दिलाने तथा बाद में वहा निरंतर सुविधाये जुटाने के लिये सतत प्रयास किये । यह मोनू के प्रभाव का ही कमाल है कि स्टेडियम के दुरुपयोग की कोई कल्पना भी नही कर सकता । खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन के साथ साथ खिलाडियों को उपयुक्त माहौल व आवश्यक किट उप्लब्ध करवाने मे भी मोनू पटेल उल्लेखनीय भूमिका निभाते है ।
■ जनपद एवं नगर पालिका से जुडे कार्यो पर नजर
गोटेगांव जनपद एवं नगर पालिका में 90 फीसदी विजयी सदस्य एवं पार्षद (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित ) मोनू पटेल से सीधे जुडे है । उन्हे जिताने में मोनू पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही ,अब जनता के कार्य समय पर हो ,विकास कार्यो की गति तेज हो इस हेतू भी उनकी नजर बनी रहती है । साप्ताहिक जन सुनवाई के मूल मे भी यही भावना है,ताकि कोई गड़बड़ न करे ।
■ जन सुनवाई
प्रति सप्ताह घोषित दिवस पर एस आर जी आफिस में होने वाली जन सुनवाई मे वैसे तो सभी तरह के मामले आते है लेकिन स्थानीय प्रशासन से जुडे विषयो व समस्याओ के समयबद्ध समाधान पर जोर रहता है । शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा के मामलो की बकायदा मानिटरिंग होती है । आवेदक अथवा फरियादी ओर सम्बधित विभाग से सेतू की तरह लगातार सम्पर्क किया जाता है ।
जनसुनवाई से अभी तक हजारो लोग लाभान्वित हुये है ।