
नर्मदापुरम जिला अस्पताल की घोर लापरवाही आई सामने, पोस्टमार्टम रूम में रखे शव को कुत्तों ने नोच खाया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम- जिला अस्पताल में प्रबंधन की क्या स्थिति है यह इस बात से पता चलता है कि पोस्टमार्टम के लिए रखें एक युवक के शव को कुत्तों ने रात्रि में नोच खाया, अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है ।
दरअसल शुक्रवार की रात को पालनपुर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नर्मदापुरम में रखा हुआ था जिसे कुत्तों ने रात में बुरी तरह से नोच खाया, लेकिन सुबह तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी जब सुबह मृतक के परिजन शव के पास पहुंचे तो मृतक युवक के गर्दन के पास का हिस्सा रात में कुत्तों ने नोच दिया था जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में मृतक के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं ।
वही इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि निखिल चौरसिया की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसका शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ था युवक को शव को कुत्तों ने नोच लिया था जिसका मामला संज्ञान में आया है मामले में जांच कर सुरक्षा गार्ड को शोकाज नोटिस दिया जाएगा ।