चुनावी समर भाजपा सहित अन्य पार्टी के के कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकिट ना दिए जाने से नाराज एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों का इस्तीफा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ चुनावी दौर में लगातार इस्तीफे का दौर जारी है टिकट ना मिलना व मनमर्जी से उम्मीदवारों को खड़ा करना इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है । आज राजीव गांधी वार्ड की पूर्व पार्षद सहित 12 पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष को इस्तीफा सौप अपनी नाराजगी जताई यह त्यागपत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है चुनावी दौर में इस तरह से किसी एक वार्ड से इतने सारे पदाधिकारी का त्यागपत्र देना पार्टी के लिए अब एक बड़ी चुनौती लेकर सामने आएगा, इसी के साथ भाजपा नगरमंत्री मीरा गढ़वाल ने भी सोशल मीडिया पर इस्तीफा देकर आप पार्टी में अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई पहले कांग्रेसी अब बीजेपी कार्यकर्ता लगातार अपना इस्तीफा दे रहे हैं, इससे पूर्व नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम पचौरी और आईटी सेल के पूर्व जिला महासचिव पंकज पाल ने भी इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था, चुनावी मुकाबला काफी रोमांचक होता जा रहा है अब देखना होगा कि किसकी जीत होती है और किसकी हार ।