खंडहर हो चुका भवन कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना
खंडहर हो चुका है पुलिस क्वार्टर एवं रेस्ट हाउस के बीच सरकारी नजूल की भूमि पर बना भवन इसमें रात में आवारा पशुओं का डेरा रहता है कई बार राहगीरों एवं अपराधिक तत्वों का यहां डेरा लगा रहता है रात मे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है भवन यदि अचानक गिरता है तो पशुधन एवं जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता है, शासन प्रशासन की अनदेखी से भवन खंडहर के रूप में भयावह स्थिति में पहुंच गया है, जिसका कोई उपयोग नहीं है प्रशासन को चाहिए इस भवन को तोड़कर वहां साफ सफाई करा दी जाए जिससे कि शनिवार एवं बुधवार लगने वाला बाजार व्यवस्थित रूप से लग सके , ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब किसानों को बाजार में जगह नहीं मिल पाती है वे यहां वहां भटकते हैं सड़क पर अपनी दुकान लगा लेते हैं जिससे यातायात प्रभावित होता है और आम जनता को परेशानी होती है शनिवार बुधवार लगने वाले बाजार में अस्पताल भवन एवं पोस्टमार्टम कक्ष बनने के कारण बाजार वैसा ही छोटा हो चुका है अस्पताल ने अपनी बाउंड्री वाल बना ली है कहीं भी जगह नहीं है इस जगह का उपयोग बाजार के लिए किया जा सकता है आम जनता ,सब्जी व्यापारी एवं किसान चाहते हैं कि नगर पालिका प्रशासन एवं तहसीलदार महोदय द्वारा पहल कर इस खंडहर हो चुके भवन को तोड़कर यहां जमीन को समतल कर व्यवस्थित कर दिया जाए जिससे कि यहां छोटे सब्जी व्यापारियों को जगह मिल सके और वह अपना व्यापार कर सके साथ यहां वॉलीबॉल ग्राउंड भी है अभी राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें खंडहर भवन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यदि ग्राउंड समतल और साफ सुथरा होता तो अधिक से अधिक लोग इस प्रतियोगिता का आनंद ले पाते आमला नगर की आम जनता सब्जी व्यापारी छोटे किसान एवं खिलाड़ी की शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से यह मांग है कि जल्द से जल्द पहल कर इस खंडहर भवन को गिरा कर ग्राउंड को समतल किया जाए प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला के सदस्य यशवंत चडोकार ने बताया कि शीघ्र ही समस्या को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया जाएगा