पचमढ़ी का डेढ़ सौ साल पुराना इतिहासिक चर्च (क्राइस्ट चर्च सी एन आई) पचमढ़ी में मनाया गया क्रिसमस डे
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ बड़ा दिन (क्रिसमस डे ) कार्यक्रम को बडे़ धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों से लेकर जवान वा बुजुर्गों ने भी अपना उत्साह बताया, चर्च में क्रिसमस का सजावट बहुत ही सुंदर तरीके से की गई, विशेष रूप से चर्च की सजावट सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा, विशेष रूप से बच्चों का डांस गीत एवं अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति भी मनमोहक रही, सभी लोगों ने एक साथ मिलकर प्रभु यीशु के जन्म उत्सव को बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया, बड़े दिन के समय यहां देश भर के इसाई धर्म को मानने वाले एवं सैलानीयों की खासी भीड़ होती है ।
बड़े दिन के इस विशेष अवसर पर चर्च के स्थानीय पासवान रेव्ह. राकेश पार्वे ने भी अपने संदेश में बताया कि क्रिसमस का पर्व न केवल ईसाई समाज के लिए नही है बल्कि सारे मानव जाती के लिए एक बहुत बड़ा दिन है जिस दिन सारे मानव जाति का उधरकर्ता प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ इसीलिये क्रिसमस का उत्सव को हम आपस में प्रेम व आनंद के साथ मनाएं, साथ ही चर्च के पासवान ने शहर के हित के लिए दुआ मांगी l
इस कार्यक्रम मे पचमढ़ी के स्थानीय, आर्मी, सैलानी, पुलिस प्रशासन व अन्य मौजूद रहे ।