प्रजापति समाज के नाम का उपयोगकर भाजपा नेताओं द्वारा फैलाई जा भ्रांति का कांग्रेस ने किया खंडन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ सोमवार को हुए भाजपा कांग्रेस विवाद का सियायसी रंग परवान चढ़ने लगा है मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो प्रजापति समाज का नाम लेकर कांग्रेस का नाम लिया है इसका खंडन करते हुए कांग्रेस ने एसडीओपी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमे बताया गया है की कांग्रेस को अपमानित करने षडयंत्र किया जा रहा है घटना की कड़ी निन्दा कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही है । पार्टी हमेशा प्रजापति समाज सहित संपूर्ण समाज के साथ खडे होने को आश्वश्त करती हैं, और जानकारी के लिये बता दे जिन कार्यकर्ताओं का नाम लेकर भाजपा इसे राजनितिक तूल दे रही है उनकी कांग्रेस परिवार में प्राथमिक सदस्यता नही हैं फिर भी कांग्रेस परिवार का नाम इस्तमाल हुआ है तो हम कांग्रेस परिवार के सभी सदस्य इस घटना की पुनः घोर निंदा करते है और सदैव पीडित शोषित के साथ बने होने आश्वासन देते है अगर परिवार का सदस्य कोई इस तरह के घटना क्रम में दोषी पाया जाता है तो कांग्रेस परिवार तत्काल प्रभाव से उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिये वचनबद्ध है ।