तहसील परिसर में खुला सुलभ शौचालय वर्षो से की जा रही थी मांग – पिपरिया एसडीएम ने दी जानकारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – विगत कई वर्षों से तहसील परिसर में सुलभ शौचालय की मांग की जा रही थी जिसे संज्ञान में लेकर पिपरिया एसडीएम नितिन टाले, क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, तहसीलदार राजेश बोरासी एवं नगर पालिका के प्रयास से नवनिर्मित सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है जिससे तहसील परिसर में आने वाले हजारों लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
आपको बता दें की विगत कई वर्षों से तहसील परिसर में शौचालय नहीं होने से आने वाले लोगों एवं ज्यादातर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था तहसील परिसर में जनपद, लोक सेवा केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, कोर्ट परिसर, बीआरसी ऑफिस आदि अधिकतर ऑफिस स्थित है शौचालय होने से अब कुछ हद तक लोगों को राहत प्राप्त हो सकेगी ।