मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप साइना इंटरनेशनल स्कूल कालेज ग्राउंड में आयोजित, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
नर्मदापुरम। विश्व भर में मशहूर एथलेटिक्स डॉक्टर एलिक पोट्रिक जार्ज की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय आठवीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियन का आयोजन कटनी के साइना इंटरनेशनल स्कूल कालेज के ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रदेश भर के 15 जिलों से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। जिसमे पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 35 वर्ष से 80 वर्ष आयु के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई है इस आयोजन में 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,5000 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप,शॉट पुट, डिस्कस थ्रोअर,जेवलिन थ्रो,3 किलो मीटर व 5 किलोमीटर पैदल चाल जैसी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई । आज आठवीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियन शिप 2022 कटनी में लॉन्ग लॉन्ग जंप में 4.80 मीटर ( 16 फुट) लॉन्ग जंप लगाकर प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही 200 मीटर दौड़ में भी प्रथम स्थान पर रहें।
उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में इससे भी अधिक हुनर का प्रदर्शन किया जायेगा जिससे नर्मदापुरम जिले का नाम रोशन हो सके।