
बिजली का करंट लगने से 36 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में छाया मातम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – शनिवार सुबह करंट लगने से ग्राम धनाश्री निवासी एक युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
मंगलवारा थाना पिपरिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचनाकर्ता हरभजन पिता मेराव ठाकुर ने थाने पहुंच सूचना दी थी कि इसके ग्राम धनाश्री में पड़ोस में रहने वाला इसका पड़ोसी सुबह इसके मकान में तराई करने गया हुआ था तभी अचानक तराई करते समय बिजली की तार की चपेट में आ गया करंट लगने के दौरान इसका भाई लक्ष्मी नारायण पिता हरकिशन करंट लगने से काफी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने जांच के दौरान लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया उक्त मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है, मामले में जांच जारी है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उक्त मामले उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।