अस्पताल प्रबंधन की गलती का खामयाजा भुगत रहीं आशा कार्यकर्ता
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार के लिए मशहूर शासकीय सिविल अस्पताल के प्रबंधन से हुई गलती की सजा आशा कार्यकर्ताओं को मिल रही है। गुरुवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ता पिपरिया एसडीएम नितिन टाले के ऑफिस पहुंची और ज्ञापन के माध्यम से अपनी व्यथा बताई।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की ये सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में पदस्थ है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में हुई अनिमित्ता को लेकर गठित जांच समिति के आवश्यक दस्तावेज एसडीएम ऑफिस में जमा होने के कारण हम सभी आशा कार्यकर्ताओं की मई माह का मानदेय का भुगतान आज तक जारी नही किया गया और साथ ही प्रतिमाह मानदेय का भी भुगतान काट कर दिया जा रहा है जिससे हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नही है। सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी से अपील की है की इनकी मानदेय ओर मई माह का वेतन देने हेतु विशेष आदेश जारी करें जिससे राहत प्रदान हो सके।
ज्ञापन देते समय संगीता चौरसिया, सुमन सराठे, शशि मिर्धा, रेखा राठौर, सरोज पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही ।