
पचमढ़ी रोड निवासी युवक फिर हुआ फर्जी कॉल का शिकार खाते से उड़ा दिए ₹ 60,000
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है इसमें तहसील कॉलोनी निवासी मोनू कहार ने स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि मुझे सोमवार सुबह 8604824641 से फ़ोन आया और खुदको मेरा जीजा बताते हुए कहा की में तुम्हारे खाते में 20,000 रुपए भेज रहा हूँ जिसे तुम मेरे एक मित्र को दे देना। फिर मैंने अपने मित्र किराना व्यवसायी अशोक दे उनकी बात कराई तो अशोक को उसने व्हाट्सएप्प पर ( क्यू आर कोड )भेजा जिसे स्कैन करने पर अशोक के खाते से क्रमशः 20,000 और 40,000 हजार ट्रांसफर हो गए।
इसके बाद उस व्यक्ति ने फ़ोन बंद कर दिया। इसकी शिकायत मेंने थाने में की है । ठगी का शिकार हुए अशोक ने कहा कि मित्र मोनू के कहने पर मैने दुकानदारी के बीच में फर्जी QR कोड स्कैन करके पासवर्ड डाल दिया था। जिससे पैसे आने की बजाए उल्टे उनके खाते में चले गए। जब उस व्यक्ति ने फ़ोन बंद कर दिया तब समझ आया कि छह धोखाधड़ी है। जिसमे बाद हमने शिकायत थाने में दर्ज करवाई।
लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले।
कई दिनों से शहर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातर बढ़ते जा रहे है । दूसरे प्रदेशों और शहरों में बैठे जालसाज व्यक्ति मासूम भोले भाले लोगो को फ्रॉड कॉल कर अक्सर ठगी का शिकार बना लेते है । पहले ATM नंबर मांग कर ठगी हुआ करती थी अब QR कोड से ठगी का तरीका भी डिजिटल हो गया ।
Cyber expert हर्षित शर्मा ने बताया कैसे बचें online धोखाधड़ी से :
आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि इन ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस के पास अलग से सायबर क्राईम सेल (Cyber Crime Cell) है लेकिन फिर भी ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। क्योंकि आजकल के ठग काफी शातिर हो गए हैं और उन्होंने आज की जरूरत के हिसाब से अपने आपको अपग्रेड कर लिया है। इसलिए वे हर बार ठगी का नया तरीका आजमाते हैंं।