मानव अधिकार दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पिपरिया में विधिक साक्षरता शिविर एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं आलोक अवस्थी प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में आज मानव अधिकार दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पिपरिया में विधिक साक्षरता शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में एम. एल. राठौर द्वितीय जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा मानव अधिकार दिवस की स्थापना एवं कार्यो के बारे में बताया गया और कहा संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर के दिन को मानव अधिकार दिवस घोषित किया है ताकि लोगो को उनके अधिकारों के बारे में सही और सटीक जानकारी मिल सकें, दरअसल सविधान में हर इंसान के कुछ मौलिक अधिकार है जिसकी हर एक को जानकारी नहीं होती लिहाजा ये दिन लोगों को उनके मौलिक अधिकारों को जानकारी प्रदान करने एवं उन्हें प्राप्त करने हेतु जागरूक करने का दिन है।
भारत में मानव अधिकार की शुरूआत के संबंध में मनीष कुमार पाटीदार प्रथम जिला न्यायाधीश पिपरिया द्वारा बताया गया कि भले ही संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में सभी देशों को 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया हो लेकिन भारत में मानव अधिकार कानून को अमल में लाने में लंबा समय लगा, हमारे देश में 28 सितंबर 1993 को मानव अधिकार कानून अमल में आया जिसके बाद इसी दिशा में कदम आगे बढाते हुए 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग का गठन किया गया, मध्यप्रदेश राज्य में मानव अधिकार आयोग का गठन सितंबर 1995 को किया गया, जिसका मुख्यालय भोपाल में है ।
कार्यक्रम में उपस्थित देव कुमार पाठक न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी पिपरिया द्वारा बताया गया कि आज के दिन मानव अधिकार दिवस मनाने का मुख्य उददेश्य तभी सिद्ध होगा जब हम सभी मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें एवं किसी व्यक्ति के अधिकारों के हनन होने पर उसकी मदद करें एवं मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागृत करें ताकि लोगों में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ सकें, जिससे कि किसी के मानव अधिकारों का हनन न हों ।
कार्यक्रम में श्री एम. एम. मैथिल वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम में कमलेश पूर्विया अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पिपरिया, जे. एन. ढिमोले, वेद प्रकाश भार्गव, अशोक मालवीय, मिश्रीलाल मालवीय, भागवत सिंह चौधरी, बृजेन्द्र बिल्थारिया, आर.एस. रघुवंशी, रविन्द्र सिंह राजपूत, सुश्री कमल कोरी, सुश्री द्रोपदी कोरी, देवेन्द्र राय एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहें ।
इसी अवसर पर दिनांक 20/07/2022 को सिविल न्यायालय पिपरिया में हुए रक्तदान शिविर में जिन्होंने रक्तदान किया था उनको एम.एल. राठौर द्वितीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।