विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिले का षष्ठी पूर्ति समापन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ विश्व हिंदू परिषद पिपरिया जिले का षष्ठी पूर्ति समापन कार्यक्रम का आयोजन मां कर्मा मंगल भवन सांडिया रोड में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र के संपर्क प्रमुख जुगराज जी दुवेदी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संत दिवाकर महाराज शक्ति धाम पीठाधीश्वर ने की, विशेष अतिथि के रूप में मनोहर लाल पटेल सेवा निरवित्य शिक्षक राष्ट्रपति (पुरस्कार सम्मानित) तथा संत 1008 गोपाल दास त्यागीं उमरधा गौशाला संचालक भी शामिल हुए ।   

 

      

 

 

विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री योगी वीर सिंह,  विभाग मंत्री चैनसिंह पटेल, विभाग संयोजक श्रीकांत पटेल, जिला अध्यक्ष सतयेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री महेंद्र साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र भार्गव, पूर्व जिला मंत्री शेर सिंह रघुवंशी, जिला कोषअध्यक्ष धनराज तिवारी साहित बनखेड़ी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता सोहागपुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता तथा पिपरिया नगर के नागरिक बंधु पिपरिया और पचमढ़ी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शामिल हुऎ ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संत ने कहा की वर्तमान समय में केवल एक मूल मंत्र की अवश्यकता है ।

 

हिंदू हिंदू भाई भाई का उद्घोष करते हुऎ समाज में सामाजिक समरस्ता का भाव लेकर काम करने की अवशयकता है, वहीं विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संपर्क प्रमुख जुगराज ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षों के कार्य तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुऎ रामायण और महाभारत का उदाहरण देते हुऎ कहा की सनातन धर्म तो बढ़ेगा आपको केवल अर्जुन बनकर गांडीव धारण करना है धर्म युद्ध का परिणाम ईश्वरी शक्ति प्रदान करेेगी इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठित होकर कार्य करने की अवशयकता है ।

 

कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री ध्रुवकुमार उरहा तथा जिला मंत्री महेंद्र साहू ने किया, कार्यक्रम में पधारे पूज्य संतो संगठन के पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओ तथा नगर के प्रतिष्ठीट नागरीकों का आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष सतयेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया, भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रमों का समापन हुआ ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129