गौ तस्करी में संलिप्त ट्रॅक बना चर्चा का केंद्र जब्त ट्रॅक से आखिर कैसे हुई तस्करी हिंदू संगठन ने की उचित जांच की मांग

विशेष संवाददाता दीपेश पटेल जिला नर्मदा पुरम

 

नर्मदापुरम/ अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा 2 माह पूर्व बनखेड़ी थाना क्षेत्र में एक गौ वंश से भरा ट्रक पकड़ा गया था जिसको हिंदू संगठन के हस्तक्षेप के बाद बनखेड़ी थाने में जब्त कर कार्रवाई की जा रही थी। तीन दिन पूर्व वही ट्रक गौ वंशो की तस्करी में पकड़ा गया है जो की पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर संसय पैदा करता है हिंदू संगठन द्वारा जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि बनखेड़ी में गाय से भरे ट्रक को पहले भी पकड़ा है। जो की वाहन क्र. नं. MH 04FJ6583 दिनांक 23/10 /2022 समय दोपहर 1 बजे बनखेड़ी थाने में खड़ी करवा दी गई थी। उसके बाद दिनांक 07/12/2022 को सांडिया के पास गाय से भरे ट्रक क्र. नं. MH04 FJ 6583 को फिर पकड़ा हैं। जिसको मंगलवारा थाने में खड़ा करवा दिया गया हैं। जब पूर्व में इस गाड़ी पर बनखेड़ी थाने में गाय से भरे ट्रक को खड़ा करवा दिया गया था। किसके संरक्षण में इस ट्रक को छोड़ा गया । इसकी उचित जांच करवाकर, जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाये। उसके ऊपर सशक्त कार्यवाही की जाये। अगर कार्यवाही नहीं की जाती तो अंर्तराष्ट्रीयहिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल के द्वारा सड़को पर उतर कर प्रदर्शन किया जावेगा । ओर जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय प्रांत संगठन मंत्री मूलचंद साद, छात्र परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर, नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष गजेंद्र राव, पिपरिया जिला अध्यक्ष संदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपेश पटेल, तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र, जिला सचिव धीरज चौकसे, नगर उपाध्यक्ष टिंकू व्यास आदि कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129