
गुरु नानक देव जी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
पिपरिया – खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पचमढ़ी में किया गया ।गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता के अंतर्गत 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल एवं टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रतियोगिता में फुटबॉल में विजेता संघर्ष राज क्लब पचमढ़ी ,उपविजेता शासकीय बालक स्कूल पचमढ़ी की टीम रही । बालिका वर्ग में फुटबॉल क्लब पचमढ़ी की टीम विजेता रही टेबल टेनिस में बालिका वर्ग में योगेश्वरी बुलबुल आरती महिमा का चयन किया गया। बालक वर्ग में आसिफ सारिक जीशान उमेश का चयन किया गया। प्रतियोगिता में अतिथि डॉ शेखर जी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी , डॉ पी के जैन संकुल प्राचार्य पचमढ़ी, श्रीमती ललिता उइके प्राचार्य शासकीय कन्या विद्यालय पचमढ़ी, छावनी परिषद पार्षद प्रशांत मोंटी सिहोते, खेल प्रशिक्षक तरुण यादव, उमेश बरैया संतोष यादव, विकास बहादुर, सुरेंद्र वान, सुनील शुक्ला ,सरफराज खान ,खेल युवा कल्याण विभाग के समन्वयक प्रीतम सिंह पुरबिया एवं सहयोगी सचिन शर्मा एवं हिमांशु त्रिवेदी की उपस्थिति रही ।प्रतियोगिता के अगले चरण में कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती एवं एथलेटिक्स की खेल प्रतियोगिताएं 24 नवंबर 2019 को शासकीय आर एन ए स्कूल पिपरिया मे आयोजित होंगी। प्रतियोगिता उपरांत पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा।