सोहागपुर से जुन्नारदेव फर्जी तरीके से जा रहा 100 बोरी यूरिया जब्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ किसानों को मिलने वाला यूरिया अब काला बाजारी के रूप में सामने आ रहा है । प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार पिपरिया विकासखंड में जितनी यूरिया की आवश्यकता है उससे चार गुना अधिक खाद पहुंचाया जा चुका है मगर किसान लगातार यूरिया नहीं मिलने से नाराज है। पचमढ़ी रोड स्तिथ डबल लॉक सेंटर में रोजाना सैकड़ों किसान यूरिया के लिए परेशान देखे जा सकते है मगर कुछ लोग इसका फायदा उठाकर इसकी काला बाजारी करने में तुले हुए है ।
ऐसा ही एक मामला सोमवार देर रात सामने आया जब सोहागपुर से एक 407 वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 3548 को अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले के आदेश नायब तहसीलदार नबल किशोर कटारे, सहायक उप संचालक भरत सिंह निबोदा ने परिवहन करते हुए पकड़ा ओर स्टेशन रोड थाना पुलिस थाना क्षेत्र अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया गया है ।
एसडीएम नितिन टाले के अनुसार संबंधित के खिलाफ जांच की जा रही है प्रतिवेदन बनाकर उक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ।
पिपरिया _ किसानों को मिलने वाला यूरिया अब काला बाजारी के रूप में सामने आ रहा है । प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार पिपरिया विकासखंड में जितनी यूरिया की आवश्यकता है उससे चार गुना अधिक खाद पहुंचाया जा चुका है मगर किसान लगातार यूरिया नहीं मिलने से नाराज है। पचमढ़ी रोड स्तिथ डबल लॉक सेंटर में रोजाना सैकड़ों किसान यूरिया के लिए परेशान देखे जा सकते है मगर कुछ लोग इसका फायदा उठाकर इसकी काला बाजारी करने में तुले हुए है ।
ऐसा ही एक मामला सोमवार देर रात सामने आया जब सोहागपुर से एक 407 वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 3548 को अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले के आदेश नायब तहसीलदार नबल किशोर कटारे, सहायक उप संचालक भरत सिंह निबोदा ने परिवहन करते हुए पकड़ा ओर स्टेशन रोड थाना पुलिस थाना क्षेत्र अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया गया है ।
एसडीएम नितिन टाले के अनुसार संबंधित के खिलाफ जांच की जा रही है प्रतिवेदन बनाकर उक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ।