अमृत सेवा समिति ने ग्राम आमादेही मे लगाई नेकी की दीवार
पिपरिया। अमृत सेवा समिति एवं नेकी की दीवार के सदस्यों ने सुदूर जंगल क्षेत्र के गांव आमादेही में नेकी की दीवार लगाकर आदिवासी परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए इस मौके पर प्रहलाद सिंह बरकडे उपजेल अधीक्षक के मुख्यातिथ्य एवं निर्मल विशाखा जैन पिपरिया की सातवीं वैवाहिक वर्षगांठ पर सेवा आयोजित की गई। सेवा के तहत् जरूरत मंद ग्रामीण जनों को गर्म कम्बल, बच्चों को जरकिन, स्वेटर, महिलाओ को साडियां पेंट शर्ट,आदि वितरित किए गये।
इस अवसर पर सेवक सुखदेव सिंह कालोटी,अवतार सिंह बागडी मनोज नागोत्रा,उदय राजपूत, रामगोपाल पटैल, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, अरुण मीरा गढ़वाल, मनोज गढ़वाल, मनीष भार्गव, बलराम दाहिया, आशु वैश सुनील प्रजापति, आनंद प्रजापति सुजीत पटवा सहित सभी सेवक उपस्थित थे।