
हिन्दू परिषद ने किया भारत माता का पूजन
पिपरिया जिला पिपरिया अखंड भारत कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में भारत माता का पूजन सीताराम मंदिर में किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने अखंड भारत का स्वरूप बताते हुए भारत की विस्तारित सीमाओं पर उद्बोधन दिए।और इस संकल्प को दोहराया हमारा भारत अखंड था इसकी अखंडता से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर संगठन के महासचिव दीपेश पटेल , तहसील उपाध्यक्ष शानू विश्कर्मा,ऋषि साहू , दीपक विश्कर्मा , बासु विश्कर्मा , दीपक सोनी , जितेन्द्र सोनी , सत्यम सोनी , सुभम सोनी , प्रयाश राजपूत , प्रीवेंद राजपूत ,लक्ष्मी विश्कर्मा , चन्द्रदीप पठारीय , मोनू जोशी , शैलेन्द्र कुशवाहा , उपस्थित रहे।