ग्राम नया मोगरा से दो नाबालिक हुई लापता _ स्टेशन रोड थाने का मामला
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नया मोगरा से दो नाबालिक अचानक लापता हो गई है जिनकी तलाश जारी है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान ने बताया की समीपस्थ ग्राम नया मोगरा से शिकायत दर्ज कराने आई महिला ने बताया की रविवार शाम इनकी 16 वर्षीय बच्ची घर से शौचालय जाने निकली थी जो की देर शाम तक घर नहीं लौटी शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है वही दूसरी घटना में भी उसी ग्राम की एक और 14 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है ।
दोनो मामलो में बच्चियों की जानकारी प्राप्त हुई है, टीम का गठन कर उक्त स्थान पर जाकर दस्तयाब की कार्रवाई की जाना है, शीघ्र है परिजनों को उनकी बिटिया सौप दी जाएगी अगर मामले में कोई अन्य व्यक्ति सम्मलित पाया जाता है तो उस पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी ।