शहर में बढ़ते अबैध नशे के कारोबार को रोकने पासा टीम ने मंगलवारा थाना पहुँच थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर में नशे का अवैध कारोबार तेजी से अपनी जड़े मजबूत कर रहा हैं, बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में आरहै है । जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है ।
गत दिवस हथवास में हुए 21 वर्षीय शैलेन्द्र हत्याकांड में भी आरोपियों के नशे में होना के प्रमुख वजह रही है ।
पासा ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेंदु जोशी के नाम मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी को ज्ञापन के माध्यम से इस तरह की असामाजिक गतिविधियों में लिप्त अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाने की माँग की, साथ मे शैलेंद्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को 4 दिन बाद भी गिरफ्तार नही किया गया उन्हें भी तत्काल गिरफ्तार करने की माँग रखी ।
अगर पुलिस इन मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो पिपरिया आल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पासा) को छात्र एवं नगर हित मे आंदोलन करने पर विवश होना होगा ।
ज्ञापन देते समय पीड़ित परिवार के साथ पासा के सह संस्थापक हरीश गोस्वामी, बापी विश्वास, आदित्य दुबे, अंशुल कहार, शुभम रघुवंशी, रिंकू पटेल, लकी रघुवंशी के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे ।