आमला में वार्ड पार्षदों के ऐसे रहे चुनाव के परिणाम
आमला _ वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील उइके ने भाजपा प्रत्याशी को 73 वोटों से परास्त किया है, वार्ड क्रमांक 2 में भाजपा प्रत्याशी संजय राठौर ने कांग्रेस प्रत्याशी को 221 वोटों से परास्त किया है,
वार्ड क्रमांक 3 में भाजपा प्रत्याशी सुधीर अंबाडकर सिर्फ 8 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र पवार को हराकर चुनाव जीत गए हैं, वार्ड क्रमांक 4 निर्दलीय प्रत्याशी दीक्षा सुरजेकर ने भाजपा उम्मीदवार को 80 वोटों से हरा दिया है, वार्ड क्रमांक 5 में तीन बार के पार्षद रहे कांग्रेस प्रत्याशी शाबीर शाह को 104 वोट से हराकर भाजपा प्रत्याशी राकेश शर्मा चुनाव जीत गए हैं, वार्ड क्रमांक 6 में भाजपा प्रत्याशी सुधा नारे ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 58 वोटों से शिकस्त दी, वार्ड क्रमांक सात में कांग्रेस की अलका मानकर ने निर्दलीय प्रत्याशी लता यादव को 58 वोटों से हरा दिया है यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही, वार्ड क्रमांक 8 में भाजपा की ममता धामोड़े ने कांग्रेस उम्मीदवार को उम्मीदवार को 379 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव हराया है, वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस की खुशबू अतुलकर ने 324 वोटों से चुनाव जीता है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हराया, वार्ड क्रमांक 10 निर्दलीय काशीबाई शेषकर ने कांग्रेस की सीमा अतुलकर को 25 वोटों से हराया,
वार्ड क्रमांक 11 में भाजपा की ओमवती विश्वकर्मा लगातार पांचवीं बार पार्षद बन गई हैं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 275 वोटों के बड़े अंतर से हराया, वार्ड क्रमांक 12 में कांग्रेस की पद्मिनी भुंबरकर 87 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीतीं, वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस के अमित हुरमाड़े 294 वोटों से चुनाव जीत गए हैं, वार्ड क्रमांक 14 में कांग्रेस प्रत्याशी किशोर माथनकर 49 वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं, वार्ड क्रमांक 15 में कांग्रेस प्रत्याशी नितिन गाडरे ने भाजपा के राजेश बचले को 19 वोटों से हरा दिया है, वार्ड क्रमांक 16 में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित हारोड़े 92 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीत गए हैं, वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा प्रत्याशी शोभा देशमुख 46 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीती हैं, वार्ड क्रमांक 18 में भाजपा प्रत्याशी नीलम लिखीराम साहू ने 66 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की ।