
पॉलिथीन मुफ्त भारत के तहत आमला बाजार में नगरपालिका द्वारा अभियान में चालानी कार्रवाई की गई
पॉलिथीन मुफ्त भारत के तहत आमला बाजार में नगरपालिका द्वारा अभियान में चालानी कार्रवाई की गई आमला में आज बाजार के दिन पॉलिथीन थैलियों पर रोक के तहत चालानी कार्रवाई के चालन ₹50 से लेकर छोटे दुकानदार ₹500 तक की चालानी कार्रवाई कर राशि दे दी गई साथ ही सख्त हिदायत के तहत जानकारी दी गई कि पॉलिथीन उपयोग न करें नगरपालिका राजस्व निरीक्षक महेश मेहरिया के नेतृत्व में जोशी शिवम पांडे व समस्त स्टाफ के साथ बाजार में पॉलिथीन मुफ्त भारत के तहत कार्रवाई की गई