विस्थापित ग्राम राइखेड़ा,नयामोंगरा,जामुन ढोंगा को नही मिल पा रही प्रशासनिक सुविधा ग्रामीणों ने बताई अपनी व्यथा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विस्थापित ग्राम जामुनढोंगा, राई खेड़ा, नया मोगरा के ग्रामीण काफी परेशान है उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की है सर्वसुविधा का आश्वाशन देकर इन्हे विस्थापित तो कर दिया मगर आज भी यहां के रहवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नजर आ रहे हैं जहां एक और मध्य प्रदेश सरकार स्कूल चले हम योजना को लेकर विशेष अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर इन विस्थापित ग्रामों में बच्चे बरसात के पानी में स्कूल तक नहीं जा पाते और पहुंचते हैं । खुली छत तीन सेट के नीचे जोकि कई बार बरसात के पानी में तरबतर हो जाता है स्कूल निर्माण में भी विशेष बात यह देखी गई कि 8 वर्षों बाद भी यहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं है नाही बाउंड्री वाल की गई है और ना ही पक्का छत डाला गया है जिससे स्कूली बच्चे परेशान होते नजर आते हैं। वही देखा जाए तो कुछ समय पूर्व जिला कलेक्टर महोदय भी इस क्षेत्र का दौरा कर चुके है जिसमें खुद पैदल चलकर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे क्योंकि उस समय पहुंच मार्ग बद से बदतर था कलेक्टर महोदय के आश्वासन के बाद , आज तक ग्रामीणों को वह सुविधा नहीं मिल पाई जो मिलना था ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे पहली से पांचवी तक इसी ग्राम में पढ़ते हैं इसके बाद पिपरिया पढ़ाई करने जाते हैं रास्ते में बरसात का पानी इस तरह भरा जाता है की स्कूल आना जाना मुश्किल हो जाता है हमें बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल तक छोड़ना पड़ता है। वही पास में ही मुरम खदान है प्रतिबंध के बाद भी डंपर लगातार आवागमन करते हैं इससे भी रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है सभी ग्राम वासियों ने सरकार से अपील की है शीघ्र ही उन्हें नवीन सड़क की सौगात मिले एवं बच्चों के स्कूल आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला स्वास्थ्य सेवाएं बिजली की समस्या व अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास किया जाए जिससे राहत मिल सके।