आज शांति धाम समिति के अध्यक्ष विजय अतुलकर के नेतृत्व में शालीमार सेलिब्रेशन पॉइंट पर मनाया शहीद दिवस
आमला _ शांति धाम समिति के सभी सदस्य द्वारा शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु के छाया चित्र पर माल्यार्पण कीया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
केएल चौकीकर ने कहा कि आज हम इन शहीदों के ही कारण आजाद है शहीदों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद दिवस अमर रहे के नारे लगाए ।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से विजय अतुलकर, द्वारकाधीश शर्मा, के एल चौकीकर विकास जायसवाल, इसराइल शाह, साबिरशाह सुखदेव नारे, किशन साजने, भरत रावत, धर्मेश अतुलकर, हेमंत देशमुख, राजेश राठौर, सतीश यादव, सुभाष दास, विशाल अतुलकर, फरीद खान, रसीद खान, ओमप्रकाश शेपकर, अजय सिंह सोलंकी, वीरेंद्र बरतें, हरिप्रसाद गोहे, राजेश सुरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।